गर्भवती का एम्बुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव
चम्पावत। पाटी में अस्पताल ले जाए जाने के दौरान 108 आपात सेवा में गर्भवती ने मार्ग में शिशु को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों को पाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों स्वस्थ हैं।
108 आपात सेवा के जिला प्रभारी कमल शर्मा ने बताया कि पाटी एम्बुलेंस को गुरुवार सुबह ढरौज गांव से गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिली थी। 108 वाहन से गर्भवती तारी देवी पत्नी जमन सिंह को अस्पताल लाया जा रहा था। पाटी से चार किमी दूर गर्सलेख के पास गर्भवती की प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी। जिस पर एम्बुलेंस के ईएमटी हिमांशु और पायलट पान सिंह ने एम्बुलेंस रोक कर सुरक्षित प्रसव कराया। इस दौरान तारी देवी ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद पाटी अस्पताल में जच्चा-बच्चा दोनों को भर्ती कराया गया, जहां दोनों स्वस्थ हैं। परिजनों ने 108 सेवा का आभार व्यक्त किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com