गर्भवती महिलाओं की होगी निशुल्क जांच – अब आम मरीजों को प्राइवेट लैब में नहीं करानी पड़ेगी जांच-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

जिला अस्पताल के बाद पिथौरागढ़ जिले का मरीजों के मामले में दूसरे नंबर का अस्पताल है गंगोलीहाट –
विधायक मीना गंगोला की सराहनीय पहल-

गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नवनियुक्त प्रभारी डॉक्टर नसीमा बानो ने बताया कि विधायक मीना गंगोला के प्रयासों से 7 अक्टूबर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट में गर्भवती महिलाओं की समस्त जांच निशुल्क होंगी । वही डॉक्टर नसीमा बानो ने बताया कि गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी आम मरीजों की जांच सरकारी दरों पर कराई जाएगी । बताते चलें कि अब तक गंगोलीहाट क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट प्राइवेट लैब में महंगे रेट पर टेस्ट करवाने पड़ते थे जोकि अब निशुल्क होंगे । वहीं आम मरीजों के जो टेस्ट बाजार के लैबो में भारी-भरकम राशि देकर करवाने पड़ते थे वह जांच अब सरकारी रेट से किए जाने के लिए डॉक्टर बानो ने आम जनता के हक में सराहनीय पहल की है ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव

इधर प्रभारी डॉ नसीमा बानो ने बताया कि प्रत्येक माह के 9 तारीख को प्रधानमंत्री मातृ दिवस योजना के दिन कम से कम 1 दिन के लिए गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड निशुल्क कराने के लिए रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था के लिए विधायक मीना गंगोला को पत्र सौंपा है । वही विधायक मीना गंगोला ने कहा है कि गर्भवती महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रासाउंड के लिए उनके स्तर से गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर माह की 9 तारीख को उच्च स्तरीय प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री वह पिथौरागढ़ के सीएमओ से इस संबंध में वार्ता करेंगी ।और जल्दी ही गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की निशुल्क ब्यवस्था हर माह की 9 तारीख की मिलेगी जिससे गर्भवती महिलाओं को पिथौरागढ़ व बागेश्वर अल्ट्रासाउंड के लिए नहीं जाना पड़ेगा । वही डॉक्टर नसीमा बानो का गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी बनते ही गर्भवती महिलाओं को निशुल्क जांच व आम मरीजों को सरकारी रेट पर जांच की सुविधा मिलना सराहनीय पहल है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119