आधुनिक तकनीकी और बेहतर प्रबंधन संग करें 2027 कुंभ की तैयारी : डीजीपी

Ad
खबर शेयर करें

देहरादून। कुंभ मेला 2027 में आधुनिक तकनीकी और बेहतर प्रबंधन रखने का निर्देश डीजीपी दीपम सेठ ने दिया है। मंगलवार को सरदार पटेल भवन में पुलिस अफसरों संग कुंभ मेला व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने यह निर्देश दिए।


बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने पूर्व में हुए कुंभ मेलों की पुलिस व्यवस्था, निर्माण कार्य और अन्य पहलुओं का प्रेजेंटेशन दिया। डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें। यातायात विभाग विस्तृत ट्रैफिक प्लान बनाए, संचार विभाग प्रभावी संचार प्रणाली तैयार करे। फायर सर्विस अग्नि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करे। प्रशिक्षण विभाग पुलिस बल को विशेष प्रशिक्षण दें। एसडीआरएफ, बम डिस्पोजल टीम, जल पुलिस भी अपनी तैयारियों की समीक्षा कर लें। डीजीपी ने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। ड्रोन और अन्य निगरानी उपकरणों का उपयोग किया जाएगा। अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग की जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बदायूं में हथियारबंद बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी से छह लाख रुपए के आभूषण एवं नकदी लूटी


बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनन्द भरणे, निदेशक यातायात नारायण सिंह नपलच्याल, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप, पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था धीरेंद्र गुंज्याल शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119