प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे उत्तराखंड की रजत जयंती समारोह में शिरकत -₹8260 करोड़ की विकास परियोजनाओं का देंगे तोहफ़ा
देहरादून, 9 नवम्बर।
उत्तराखंड राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित भव्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे और समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।
राज्य की जनता को विकास का बड़ा उपहार देते हुए प्रधानमंत्री ₹8260 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित हैं।
उद्घाटन की जाने वाली प्रमुख परियोजनाओं में शामिल हैं —
अमृत (AMRUT) योजना के अंतर्गत देहरादून जलापूर्ति कवरेज,
पिथौरागढ़ में नया विद्युत सबस्टेशन,
सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र,
तथा हल्द्वानी स्टेडियम (नैनीताल) में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री दो प्रमुख पेयजल परियोजनाओं —
- सोंग बांध पेयजल परियोजना (देहरादून), और
- जमरानी बहुउद्देशीय बांध परियोजना (नैनीताल)
का शिलान्यास करेंगे।
सोंग बांध परियोजना देहरादून को प्रतिदिन 150 एमएलडी पेयजल उपलब्ध कराएगी, जबकि जमरानी परियोजना सिंचाई, पेयजल आपूर्ति और बिजली उत्पादन में सहायक सिद्ध होगी।
इसके अलावा प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनमें —
चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय की स्थापना,
नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र,
तथा विभिन्न विद्युत सबस्टेशन परियोजनाएं शामिल हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
कालाढूंगी: सड़क पर लावारिस पशु से टकराए युवक की मौत, परिवार में कोहराम
लालकुआं में नशे, चोरी और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ फूटा जनाक्रोश -दो सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन
हल्द्वानी सड़क हादसा : बस और टाटा मैजिक की जोरदार टक्कर, 12 लोग गंभीर घायल