प्रधानमंत्री की 24 दिसंबर को हल्द्वानी में होने वाली विजय संकल्प रैली हुई स्थगित-
अब यह रैली अब 30 दिसंबर को हो सकती है-
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 24 दिसंबर को हल्द्वानी में होने वाली प्रस्तावित विजय संकल्प रैली स्थगित हो गई है। अब यह रैली अब 30 दिसंबर को हो सकती है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक रैली की तिथि अभी फाइनल नहीं हुई है लेकिन इतना तय है कि लेकिन महीने के आखिरी में प्रधानमंत्री हल्द्वानी पहुंचेंगे।
गढ़वाल मंडल के अंतर्गत देहरादून में चार दिसंबर को आयोजित विजय संकल्प रैली के बाद राज्य भाजपा नेतृत्व ने कुमाऊं मंडल में भी प्रधानमंत्री की उसी प्रकार की रैली के आयोजन का आग्रह राष्ट्रीय नेतृत्व से किया था। इसके बाद रैली के लिए 24 दिसंबर की तारीख तय भी कर दी गई थी। विजय संकल्प रैली के लिए हल्द्वानी और रुद्रपुर में पांच स्थान चिह्नित किए गए। रैली के सिलसिले में केंद्र सरकार के अधिकारियों ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए देहरादून आकर चर्चा की थी। इसके बाद हल्द्वानी में रैली करने का फैसला किया गया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com