बमेटा बंगर खीमा से प्रधान प्रत्याशी उर्वादत्त भट्ट ने “अनाज की बाली” के साथ किया चुनाव प्रचार

खबर शेयर करें

लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र लालकुआं के ग्राम पंचायत बमेटा बंगर खीमा से ग्राम प्रधान प्रत्याशी उर्वादत्त भट्ट ने अपने चुनाव निशान “अनाज की बाली” के चुनाव प्रचार किया। उन्होंने बताया कि वह गांव के विकास के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। बताया कि लोगों का अपार जन समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है।


उन्होंने कहा कि यदि वह प्रधान पद विजयी होते हैं तो वह अपने वादे के अनुसार गांव के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे। उन्होंने कहा कि वह गांव के विकास कार्यो के लिए हमेशा से चिंतित रहे हैं और भविष्य मेें भी वह कार्य करते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने लोगों से घर-घर जाकर आशीर्वाद मांगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119