हाथी कॉरिडोर को पुनर्स्थापित करने हेतु आयुक्त से मिला प्रधान संगठन-
आज बरेली व रामपुर रोड के साथ ही गौलापार व चोरगलिया में जंगली हाथियों की वर्षों पुरानी समस्या के स्थाई समाधान हेतु परंपरागत हाथी कॉरिडोर को पुनर्स्थापित करवाए जाने के संबंध में दीपक रावत कुमाऊं कमिश्नर से प्रधानगणों का एक प्रतिनिधिमंडल उनके हल्द्वानी कार्यालय मिला और उन्हें इस आशय का एक ज्ञापन भी दिया।

जिसमें सभी प्रधानों ने पूर्व में किए गए सोलर फेंसिंग, खाई व सुरक्षा दीवार जैसे उपायों के जरिए समस्या का समाधान ना होने पर हाथियों के परंपरागत रास्ते कॉरिडोर निर्माण हेतु एक स्वर से पैरवी कर मांग की।
आयुक्त ने इस पर संज्ञान लिया गया और वर्तमान में सोलर फेंसिंग के रखरखाव हेतु अलग से बजट की व्यवस्था करने और इनके किनारों पर पथ-प्रकाश व्यवस्था के लिए सर्वे/आगणन बनाकर समुचित व्यवस्था करवाने आश्वासन दिया गया है।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान बिपिन चंद्र जोशी, सीमा पाठक, रमेश जोशी, ललित सनवाल, प्रधान हरेंद्र असगोला, प्रधान बिपिन परगाई, पूर्व क्षेत्र पंचायत अर्जुन बिष्ट, उपप्रधान राकेश कविदयाल, दिनेश बमेंटा पूर्व प्रधान के साथ वरिष्ठ पत्रकार उर्वा भट्ट विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

साइबर ठगों ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर नौ लाख 58 हजार तीन सौ अस्सी रुपये ठगे
ओडिशा की युवती हत्याकांड मामला: आरोपी अमित जेल भेजा, सुमित अब भी फरार