स्कॉलर्स होम अंतर विद्यालीय दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न -शंतरज मे देवांश, कैरम में प्रियांशु ने मारी बाजी


खैरना (भुजान) नैनीताल। स्कॉलर्स होम शिक्षा समिति के द्वारा स्कॉलर्स होम विद्यालय में दो दिवसीय इंडोर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम स्कूल के प्रधानाचार्य हेमचंद लोहनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । समस्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्राथमिक वर्ग तथा जूनियर वर्ग में विभाजित किया गया । प्राथमिक वर्ग में बकेट बॉल प्रतियोगिता में एल के जी से . सौरभ मुसौला,यूकेजी में बकेट बॉल प्रतियोगिता में धीरज तथा कक्षा प्रथम में जितेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
प्राथमिक बालिका वर्ग कैरम प्रतियोगिता में प्रेरिका जोशी और वर्षा बिष्ट की संयुक्त टीम ने किरण देव और गरिमा की टीम को पराजित किया,प्राथमिक वर्ग बालक कैरम प्रतियोगिता में दक्ष और रविंद्र की टीम द्वारा हर्षित और दिव्यांश की टीम को पराजित किया गया ।बालक जूनियर वर्ग में प्रियांशु, प्रियांशु की टीम ने सौरव और भूपेंद्र की टीम को पराजित किया । बालिका जूनियर कैरम प्रतियोगिता में संध्या करायत और योगिता की टीम ने वर्तिका जलाल और गौरांशी लोहनी की टीम को पराजित किया । सबसे रोमांचक मुकाबला शतरंज प्रतियोगिता में प्रियांशु खाती को देवांश लोहनी ने सीधे सेटों में प्रियांशु खाती को पराजित किया। इस खेलकूद कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद खाती,कृपाल बिष्ट, कुबेर अमेरा, हेमलता लोहनी, हेमा, सिमरन, दीक्षा,लता, तनुजा, पुष्या, कविता आदि ने अपना सहयोग दिया। अंत में अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने बताया कि खेलकूद से ही बच्चों में शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है हमें मोबाइल की दुनिया को छोड़कर खेल को पर ध्यान देना चाहिए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com