राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रो. बीआर पंत बने शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष-

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक संपन्न हुई। जिसमें अभिभावको ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम को शिक्षक अभिभावक संघ के सचिव डॉक्टर तारा भट्ट ने संबोधित किया। जिसमें उन्होंने संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, और महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के हित में गठित विभिन्न सेलों की महत्ता के विषय में बेहद जानकारी दी। नैक समन्वयक डॉ डीएस नेगी ने पीटीए की महत्ता के विषय में विचार व्यक्त किए। नैक के दिशा निर्देशों के अनुरूप व संघ के उद्देश्यों की सफलता प्राप्ति हेतु सर्व सम्मति से शिक्षक अभिभावक संघ के गठन हेतु सदस्यों का चुनाव किया गया।

जिसमें अध्यक्ष प्रोफ़ेसर बीआर पंत प्राचार्य एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उपाध्यक्ष राजेश भट्ट, सचिव डॉक्टर तारा भट्ट असिस्टेंट प्रोफ़ेसर भौतिक विज्ञान तथा सदस्य के रूप में प्रोफ़ेसर प्रभा पंत, विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग,डॉ. कविता बिष्ट, डॉ. चंद्रावती जोशी, डॉक्टर तनुजा मेलकानी, डॉक्टर रेखा जोशी, कैलाश चंद पाठक, उर्बादत्त मेलकानी, राजेश गुप्ता, लीला मेर, राजीव कांडपाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर प्रभा पंत ने किया। कार्यक्रम में डॉ. डीसी पांडे, डॉ. महेश कुमार. डॉक्टर सत्याल, नरेंद्र लोटनी, प्रदीप कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119