शराब पीने-पिलाने वालो के बिरुद्ध की जा रही कार्यवाही-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। नगर पंचायत भिकियासैंण क्षेत्र के अंन्तर्गत पुलिस चौकी प्रभारी भिकियासैंण ओम प्रकाश सिंह नेगी द्वारा पुलिस बल के साथ ”आपरेशन इवनिंग स्टोर्म” के अंतर्गत होटल, ढाबो, सार्वजनिक स्थानों में सघन चैंकिंग की जा रही है।शराब पीने-पिलाने वालो के बिरुद्ध धारा 81पुलिस अधिनियम के तहत कर कार्यवाही कर संयोजन शुल्क भी वसूला जा रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोटाहल्दू में राहगीरों के लिए खतरा बना गड्ढा, जिम्मेदार मौन

वहीं श्री नेगी ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत व सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान व तम्बाकू सेवन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कोटपा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई, तथा होटल ,ढाबो, रेस्टोरेंट स्वामियों को हिदायत दी गई कि अपने व्यपारिक प्रतिष्ठानों में शराब नहीं पिलाये।उन्होने कहा जो भी व्यक्ति बाजारों,रोड के किनारे शराब के नशे में पाया गया उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। पुलिस के इस अभियान से आम लोगों व व्यापारियों ने उनकी सराहना की है। अभियान में एएसआई विजय रावत, मनोज सिंह आदि शामिल हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119