माह सितंबर-अक्टूबर 2023 में जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल, द्वारा लगाए जाने वाले निशुल्क टेनिस प्रशिक्षण का लाभ ऊठाए
हल्द्वानी। आओ टेनिस खेलें, के अन्तर्गत विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला टेनिस एसोसियेशन, नैनीताल द्वारा दिनांक 30 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023,( दो दिवसीय) बीएलएम एकेडेमी में व 2 अक्टूबर को न्यू कलब, नैनीताल(नैना देवी मंदिर के निकट) में कुमांऊ स्तरीय निशुल्क टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में विभिन्न विद्यालयों के 6 वर्ष से 18 वर्ष के बालक व बालिकाओ को भारत वर्ष के सुप्रसिद्ध टेनिस प्रशिक्षक व विश्व स्तरीय टेनिस खिलाड़ी श्री प्रदीप पंत, द्वारा टेनिस प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में विलूना टेनिस एकेडेमी, ग्राम- पनयाली, कटघरिया के कई खिलाड़ियों के भी प्रतिभाग करने की सम्भावना है, ज्ञातव्य रहे कि विगत तीन माह पूर्व सैंट जोसेफ कालेज नैनीताल में आयोजित टेनिस टूर्नामेंट में विलूना टेनिस एकेडेमी में टेनिस प्रशिक्षक श्री विकास पांडेय से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे श्री गौरांश कांडपाल (हल्द्वानी) ने अंडर-14 आयु वर्ग में विजेता की ट्राफी पर कब्जा किया था। प्रशिक्षण शिविर में 18 वर्ष से अधिक आयु के बिगनरस् व नियमित खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर सकते हैं।
प्रशिक्षण शिविर प्रातःकालीन 6 बजकर 30 मिनट पर प्रारंभ होकर सायम् 6.30बजे समाप्त होगा, जबकि अपरान्ह में 12 बजे से अपरान्ह 2बजकर 30 मिनट तक भोजनावकाश रहेगा। सचिव डीटीए, नैनीताल हेम कुमार पांडेय ने बताया कि इस निःशुल्क टेनिस प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय क्षेत्र में टेनिस को प्रमोट कर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है। इस टेनिस शिविर के प्रायोजक संयुक्त रूप से वसुन्धरा सोसाइटी व वेदांता नेत्रालय हल्द्वानी हैं। इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल, कोहली कॉलोनी, मुखानी रोड, हल्द्वानी में निःशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं, समस्त ट्रेनीस हेतू सूक्ष्म जलपान व्यस्था भी डीटीए, नैनीताल द्वारा की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com