रोल में नगरपंचायत द्वारा डंपिंग जोन बनाए जाने का विरोध-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

एस डी एम को दिया ज्ञापन –

प्रभारी डी एम अनुराधा पल ने दिए जांच के आदेश
गंगोलीहाट नगर पंचायत द्वारा ग्राम सभा हनेरा लग्गरोल के रोल में डंपिंग जोन बनाए जाने के विरोध में हमेरा लग्गारोल सहित 10 गांव के लोगो ने गुरुवार को गंगोलीहाट के उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और गंगोलीहाट दौरे पर आयी प्रभारी जिलाधिकारी अनुराधा पाल को भी ग्रामीणों ने पत्र दिया जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने उपजिलाधिकारी गंगोलीहाट को उक्त प्रकरण के जांच का आदेश दिया है । इधर ग्रामीणों ने पत्र में कहा है कि नगरपंचायत गंगोलीहाट द्वारा हनेरा लग्गरोल के रोल में नगर का कूड़ा निस्तारण के लिए बगैर ग्रामीणों की अनुमति के कूड़ा निस्तारण के लिए डंपिंग जॉन बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है जोकि ग्रामीणों के अनुसार असंवैधानिक व गैरकानूनी है । साथ ही ग्रामीणों ने कहा है कि उक्त क्षेत्र से पेयजल हेतु 5 नोले , 10 धारे व 5 पेयजल लाईने हैं जो को 8 गांवों के पेयजल आपूर्ति को प्रभावित करेगी साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से उक्त हरे भरे क्षेत्र में प्रदूषण का प्रकोप एवं पशु चारा व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए । ग्रामीणों ने पत्र में चेतावनी दी है यदि रोल से डंपिंग जोन का कार्य अविलंब नहीं रोका गया तो सभी ग्रामवासी आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।

पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में ग्राम रोल , रेंगल , बाजारगड़ा, त्याडीनौला, पव्वा धार, इंटर कॉलेज बैसोलिया , द्योराला ,मटेला ,सेला , भंगडाखेत व प्रायमरी विद्यालय रोल सहित ग्राम प्रधान हनेता लग्गरोल राजेंद्र सिंह , प्रधान द्यौराला रेनू देवी , क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंतोला संजय सिंह , जिला पंचायत सदस्य सुगड़ी कल्याण राम , भाजपा नेता जगदीश सिंह बोरा, कविता देवी शंकर प्रसाद विक्रम प्रसाद ममता देवी हयात राम कल्याणम मुन्नी देवी सूरज चंद धनीराम गीता देवी मदन राम सरिता देवी सुंदर राम डिंपल बोरा हेमा देवी नीमा देवी उमेद राम पूर्व प्रधान सुरेश चंद्र जीवन सिंह अर्जुन सिंह शहीद दर्जनों लोग शामिल है ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119