पीआरएसआई राष्ट्रीय अधिवेशन: एआई, साइबर क्राइम और मिसइन्फॉर्मेशन पर गंभीर मंथन

खबर शेयर करें

देहरादून। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के राष्ट्रीय अधिवेशन के तीसरे दिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), साइबर क्राइम और मिसइन्फॉर्मेशन जैसे समसामयिक और संवेदनशील विषयों पर गहन चर्चा हुई। अधिवेशन के पांचवें और छठवें सत्र में विशेषज्ञों ने एआई के बढ़ते प्रभाव, इसके फायदे, चुनौतियों और साइबर सुरक्षा से जुड़े अहम पहलुओं पर अपने विचार रखे।

वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि एआई से डरने के बजाय उसके प्रति जागरूक रहना और तकनीकी रूप से अपडेट रहना ही समय की मांग है।


एआई के दौर में साइबर क्राइम से सतर्क रहने की जरूरत: एएसपी अंकुश मिश्रा

उत्तराखंड पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अंकुश मिश्रा ने साइबर क्राइम और साइबर सुरक्षा पर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण साइबर अपराधों के तरीके अधिक उन्नत और खतरनाक हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि आज लोग घर बैठे साइबर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं। एआई के जरिए किसी की आवाज की नकल करना और डीपफेक वीडियो बनाना आसान हो गया है। ऐसे में किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने, सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा न करने और डिजिटल सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनीताल निवासियों के लिए 31 दिवसीय सिलाई एवं 14 दिवसीय सॉफ्ट टॉयज प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन शुरू

उन्होंने चेताया कि डीपफेक वीडियो को शेयर करने वाला व्यक्ति भी अपराध का जिम्मेदार माना जाएगा। साथ ही अभिभावकों से बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की।


एआई ने पब्लिक रिलेशन की दिशा बदली: विनय जयसवाल

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के असिस्टेंट जनरल मैनेजर विनय जयसवाल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने जनसंपर्क के तरीकों को पूरी तरह बदल दिया है।

उन्होंने बताया कि डेटा एनालिसिस, मीडिया मॉनिटरिंग और ऑडियंस एनालिटिक्स में एआई एक शक्तिशाली टूल बन चुका है। हालांकि इसके साथ साइबर सुरक्षा की चुनौतियां भी बढ़ी हैं। उन्होंने संस्थानों से एआई के नैतिक और सुरक्षित उपयोग पर जोर दिया।


एआई इंसान की जगह नहीं ले सकता, बल्कि सहायक है: ताहा सिद्दिकी

ग्राफिक हिल यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर ताहा सिद्दिकी ने एआई पर आधारित प्रेजेंटेशन के जरिए विषय को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसान की जगह नहीं ले सकता, लेकिन यह इंसान का सबसे अच्छा सहायक जरूर बन सकता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शादी से दो घंटे पहले एक्स बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची दुल्हन, बोली– ‘प्लीज, आखिरी बार मिलवा दो’ - वीडियो वायरल

उन्होंने बताया कि वह “अधीरा” प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को एआई के प्रति जागरूक कर रही हैं। सही उपयोग से शिक्षा, संचार और शोध के क्षेत्र में बड़े बदलाव संभव हैं।


कॉरपोरेट कम्युनिकेशन में रणनीतिक सोच जरूरी: यू.एस. शर्मा

पीआरएसआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यू.एस. शर्मा ने कहा कि कॉरपोरेट कम्युनिकेशन किसी भी संगठन की पहचान और विश्वसनीयता की रीढ़ है। डिजिटल युग में पारदर्शिता, त्वरित प्रतिक्रिया और विश्वसनीय कंटेंट सबसे अहम हैं।

उन्होंने कहा कि पीआर प्रोफेशनल्स को बदलते मीडिया परिदृश्य को समझते हुए रणनीतिक और नैतिक संचार अपनाना चाहिए।


आरईसी और टीएचडीसी की उपलब्धियों में पीआर की अहम भूमिका

आरईसी के मैनेजर कॉरपोरेट कम्युनिकेशन इरफान रसीद ने कहा कि आरईसी में पीआर को केवल प्रचार का माध्यम नहीं, बल्कि हितधारकों से संवाद का मजबूत जरिया माना जाता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  इंटरनेट बैंकिंग लॉग-इन के नाम पर डॉक्टर दंपति से 6.94 लाख की साइबर ठगी

वहीं टीएचडीसी के चीफ जनरल मैनेजर डॉ. अमरनाथ त्रिपाठी ने बताया कि टीएचडीसी स्वच्छ और सतत ऊर्जा के क्षेत्र में देश का उत्कृष्ट सार्वजनिक उपक्रम है। उन्होंने कहा कि टिहरी डैम न केवल इंजीनियरिंग का अद्भुत उदाहरण है, बल्कि इको-टूरिज्म और जल क्रीड़ा के लिए भी उपयुक्त है। वर्ष 2036 तक टिहरी डैम को विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है, जिसमें मीडिया और पीआर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


एआई चुनौती भी है और बड़ा अवसर भी: अजीत पाठक

पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पाठक ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ओर चुनौती है तो दूसरी ओर बड़ा अवसर भी। सही जानकारी, जागरूकता और नैतिक उपयोग के साथ एआई जनसंचार, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और समाज के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है।

उन्होंने साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहने और जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार अपनाने पर जोर दिया।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119