ग्राम पंचायत खड़कपुर में आजादी का “अमृत महोत्सव” को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम-
मोटाहल्दू(नैनीताल)। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, नैनीताल द्वारा ग्राम पंचायत खड़कपुर स्थित कारगिल शहीद सैनिक स्कूल में क्षेत्रीय लोग संपर्क ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय नैनीताल के विभागीय कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एवं आजादी का “अमृत महोत्सव” को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
यहां कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खड़कपुर स्थित कारगिल शहीद सैनिक स्कूल में प्रधान शंकर जोशी ने आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्व होने का जश्न मनाया जा रहा है इस वर्ष को यादगार बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 12 मार्च 2021 को गुजरात से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और यह कार्यक्रम 15 अगस्त 2022 तक किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी ने बताया कि जब हम गुलामी के उस दौर की कल्पना करते हैं जहां करोड़ों लोगों ने सदियों तक आजादी की एक सुबह का इंतजार किया तब यह एहसास होता है कि आजादी के 75 वर्षों का सफर कितना ऐतिहासिक है इतिहास साक्षी है कि किसी भी राष्ट्र का गौरव तभी जागृत रहता है जब वह अपने स्वाभिमान और बलिदान की परंपरा को अगली पीढ़ी को भी सिखाता है किसी राष्ट्र का भविष्य तभी उज्जवल होता है जब वह अपने अतीत के अनुभवों और विरासत के गर्व से पल पल पल पल जुड़ा रहता है हमारे पास तो गर्व करने के लिए अथाह भंडार है समृद्ध इतिहास चेतना नई सांस्कृतिक विरासत है। आजादी के 75 साल का यह अवसर एक अमृत की तरह वर्तमान पीढ़ी को प्राप्त होगा ऐसा अमृत जो हमें देश के लिए जीने तथा देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से अतिथि ग्राम प्रधान शंकर जोशी, विशिष्ट अतिथि पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक प्रतिनिधि भुवन प्रसाद, स्कूल प्रबंधक डॉ उमेश चंद्र चंदोला,उप प्रधान कृष्णा चंदोला,ग्राम विकास अधिकारी पंचायत डबराल, ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष बाफिला उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ लोक संपर्क एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय नैनीताल के द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया तथा उपस्थित जनता को भारत सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रहीं योजनाओं का विस्तार पूर्वक समझाया गया मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभागीय कलाकारों द्वारा गीत संगीत व्याख्यान के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता करने के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों एवं विद्यालय छात्र छात्राओं के माध्यम से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विजेताओं को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com