रेलवे बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट ने 70.5 रेको में 0.102 मिलियन टन माल लदान कर देश के विभिन्न भागों में भेजा

खबर शेयर करें

बरेली 13 फरवरी, 2023: वर्ष 2024 तक माल लदान को दुगुना करने के उद्देश्य से मंडल के “बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट” के सदस्यों द्वारा माह जनवरी 2023 के दौरान किए गए समेकित प्रयासों के फलस्वरूप मंडल द्वारा संचालित माल गाड़ियों से आवश्यक सामग्री जैसे- अनाज, ऑटो, कंटेनर, चीनी, आलू, बैलास्ट,स्लीपर इत्यादि को 70.5 रेको में 0.102 मिलियन टन माल लदान कर देश के विभिन्न भागों में भेजा गया।

हल्दी रोड स्थित प्राइवेट टर्मिनल द्वारा 985 कंटेनर (22 रेक) की लोडिंग की गई। जिससे रुपए 2.61 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। फूड कारपोरेशन इंडिया द्वारा रुद्रपुर सिटी स्टेशन से 4 रेक एवं काशीपुर स्टेशन से 2 रेक चावल का लदान किया गया। जिससे रुपए 4.08 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। फर्रुखाबाद स्टेशन से 1.5 रेक आलू का लदान कर रुपए 0.64 करोड़ एवं शाहबाज नगर स्टेशन से 1 रेक चीनी का लदान कर रुपए 0.43 करोड़ रेल राजस्व प्राप्त किया गया।

माल लदान को रेल परिवहन सुविधा की ओर आकर्षित करने के लिए मंडल का “बिजनेस डेवलमेंट यूनिट” विशेष विपणन प्रयासों के साथ-साथ मालगोदामो एवं गुड्स साइडिंगो पर सुविधाजनक माल लदान के निमित्त व्यापारियों एवं उद्यमियों को हरसंभव सहूलियत प्रदान कर रहा है। ये प्रयास आगामी माहों में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119