कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सांसद निधि से 1.45 करोड़ की धनराशि दी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सांसद निधि से 1.45 करोड़ की धनराशि जारी की है। यह धनराशि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में जरुरी उपकरण, दवाएं और इंजेक्शन खरीदने में खर्च किए जाएंगे। सांसद प्रतिनिधि वीरेंदर गुप्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 2019-2020 की सांसद निधि की दूसरी किश्त मार्च में अवमुक्त की थी जिसके बाद राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने यह धनराशि जारी की है। उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप और आक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए सांसद प्रदीप टम्टा ने सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज को 15 लाख, अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को 15 लाख, जिला अस्पताल बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग को 10-10 लाख रुपए जारी किए हैं। बागेश्वर में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 25 लाख रूपए स्वीकृत किए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी में तैनात होमगार्ड की हार्ट अटैक से मौत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119