एक साल बाद दुष्कर्म का आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार
रुड़की। दुष्कर्म के एक मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी साकिब पिछले वर्ष पीड़िता द्वारा दर्ज कराए गए दुष्कर्म के मुकदमे के बाद चकमा देकर अफ्रीका भाग गया था।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाया था कि साकिब ने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और लगातार दुष्कर्म करता रहा। इस पूरे षड्यंत्र में साकिब के भाई सारिक और फाजिल की भी भूमिका बताई गई, जो शादी कराने का झूठा आश्वासन देते रहे।
फरार होने के बाद आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। पुलिस को सूचना मिली कि साकिब आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचेगा। इस आधार पर टीम ने एयरपोर्ट पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने साकिब निवासी खेलपुर नसरुल्लाहपुर, थाना भगवानपुर का चालान कर कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
बर्थडे पार्टी से लौटते समय हादसा, बाइक सवार युवक की मौत
35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत -पत्नी ने पड़ोसियों पर लगाया जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप