तेज अंधड़ व बारिस से सड़क में गिरा पेड़-एक घंटा यातायात बाधित- यात्रियों की फजीहत-

खबर शेयर करें

बेरीनाग। सोमवार साढ़े तीन बजे थल में तेज अंधड़ के साथ बारिश के बीच डीडीहाट सड़क पर सिल्वर ओक का एक पेड़ गिर गया। जिससे यातायात बंद हो गया। वहीं सड़क किनारे खड़ी एक हुंडई कार भी उसकी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। पेड़ बिजली के तारों में झूलते हुए सड़क पर जा गिरा। मिर्थी को जाने वाली केमू की बस सहित सड़क के दोनों ओर कई दर्जनों गाडिय़ां खड़ी रही। सड़क बंद होने की सूचना पर थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचे।

स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को एक घंटे की मशक्कत के बाद काटकर हटाया गया। जब जाकर एक घंटे बाद यातायात शुरू हुआ। उधर थल से पांच किमी दूर लालघाटी के पास भी तेज अंधड़ से चीड़ का एक बड़ा पेड़ त्रिलोक सिंह खड़ायत के मकान में गिर गया, जिससे उसके मकान की रैलिंग, बरांडे का टिन शेड क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घर के किनारे खड़ी उसकी ऑल्टो कार भी पेड़ की चपेट में आने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  इंटर कॉलेज नैनी को उपलब्ध कराएं प्रवक्ता-जनप्रतिनिधियों व शिक्षक अभिभावक संघ के लोगों ने सीईओ को ज्ञापन सौंपा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119