प्रधानमंत्री मोदी के घोषणा-पत्र में क्या है खास, पढ़ें

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को भारतीय जनका घोषणापत्र जारी किया, जिसमें ‘विकसित भारत’ के लिए उनके दृष्टिकोण को रेखांकित किया गया। उन्होंने लोगों से उनकी पार्टी को एक और जनादेश देने की अपील की। मोदी ने यहां पार्टी मुख्यालय में घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि पूरे देश को भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ का बहुत इंतजार रहता है और इसका एक बड़ा कारण है कि 10 वर्ष में पार्टी ने इसके हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है। उन्होंने कहा, भाजपा ने घोषणापत्र की शुचिता को फिर स्थापित किया है। यह संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभों-युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है।

हमारा ध्यान गरिमापूर्ण और गुणवत्तापूर्ण जीवन पर और निवेश से नौकरी पर केंद्रित है। घोषणापत्र में एक राष्ट्र, एक चुनाव पहल को लागू करने, साझा मतदाता सूची तैयार करने, ट्रेन यात्रा के लिए प्रतीक्षा सूची को खत्म करने, 5जी नेटवर्क के विस्तार और दुनिया भर में रामायण उत्सव के आयोजन सहित अन्य बातें की गई हैं। कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र का लक्ष्य देश के 140 करोड़ लोगों के सपनों को हकीकत में बदलना और भारत को एक विकसित देश बनाना है। उन्होंने कहा, इस नए भारत ने गति पकड़ ली है, इसे रोकना असंभव है। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यह मोदी की गारंटी है। पार्टी ने यह भी वादा किया कि अगर वह सत्ता में बनी रहती है तो वह अयोध्या में हाल में बने मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दुनिया भर में ‘रामायण उत्सव’ मनाएगी।  

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119