निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से नदारद मिली नर्स, जवाब तलब
हल्द्वानी। गुरुवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वितीय डॉ जगदीश चन्द्र जोशी ने सीएचसी गरमपानी, बेतालघाट, लोहाली का निरीक्षण किया। डॉक्टर स्टाफ नर्सो को अस्पताल में बेहतर उपचार करने के लिए कहा गया। बेतालघाट, गरमपानी में डॉक्टरों कर्मचारियों का कार्य देखकर सराहना की। वही लोहाली पीएचसी में निरीक्षण के दौरान नर्स ड्यूटी में नही मिलने पर जवाब तलब किया गया। एसीएमओ द्वितीय डॉ जगदीश चन्द्र जोशी ने कहा कि निरीक्षण कर अस्पतालों के काम का जायजा लिया गया।
अस्पताल में मानकों के पालन, व स्वछता को जांचा गया। उन्होंने बताया कि लोहाली स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर नर्स नही मिली, जिस पर जवाब मांगा गया है। अगर सही जवाब नही मिला तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सतीश पंत, डॉ साक्षी, डॉ सतवीर सिंह, डॉ खुशबू, डॉ आशुतोष, डॉ राहुल, कमलेश, हरुली सुयाल, मदन मोहन, किरन बिष्ट आदि रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

फर्जी पहचान बनाकर देहरादून में रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
छेड़छाड़ व अपहरण की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार