किशोरों के कोरोना टीकाकरण का पंजीकरण शुरू-

खबर शेयर करें

देहरादून। किशोरों को तीन जनवरी से कोवेक्सीन का टीका लगेगा। इसके लिए एक जनवरी से कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा। स्कूलों एवं कॉलेजों में जिले में डेढ़ लाख किशोरों 15 से 18 साल के किशोरों को टीका लगाया जाना है। सीएमओ डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि इस चरण में उन सभी किशोंरों को टीका लगाया जाएगा। जिनका जन्म वर्ष 2007 में या 2007 से पहले हुआ है। टीका लगवाने के लिए सभी किशोरों को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या स्कूल आई कार्ड दिखाना होगा। स्कूल आई कार्ड के साथ मोबाइल साथ में लाना अनिवार्य होगा। किशोरों को टीका उनके विद्यालय में लगाया जाएगा। जो किशोर विद्यालय नहीं जा रहे हैं वे जनपद के अन्य कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर ऑन स्पॉट पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करके स्लॉट भी बुक कर सकते हैं।

विद्यालयों में टीका लगवाने के लिए अभिभावक अपने बच्चों के स्कूल से संपर्क करें। ऐसे किशोर जो वर्तमान में किसी स्कूल में पंजीकृत नहीं हैं, ऐसे किशोरों को जनपद के अन्य कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर ऑन स्पॉट पंजीकरण कराकर टीका लगाने की सुविधा है। ऐसे किशोर जो जनपद में रह रहे हैं किंतु वे भारत के अलावा अन्य देश के नागरिक हैं, वे किशोर अपना पासपार्ट दिखाकर जनपद के कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर ऑन स्पॉट पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दिनेश चौहान ने बताया कि किशोरों के टीकाकरण की पूरी तैयारी कर दी गयी है। इस संबंध में शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित किया गया है। सभी हेल्थकेयर वर्कर का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119