बीस सूत्रीय मांगों पर सरकार शासनादेश जारी करें

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। गौलापार स्थित राज्य कर भवन हल्द्वानी में गेट मीटिंग आयोजित की गई। आज के गेट मीटिंग में धीरेन्द्र कुमार पाठक जिला संयोजक संरक्षक ने कहा कि सभी को एकजुट होना होगा और कहा कि उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति कोई नया मांग पत्र नहीं पेश कर रही है सरकार ने जिन फैसलों पर कैंची चलाई है उसी को मांगा जा रहा है। सरकार को हठधर्मिता छोड़नी होगी। जिला संयोजक श्री जगदीश बिष्ट ने कहा कि प्रधानाचार्य पद पर शत् प्रतिशत पदोन्नति की जाय।

श्री नाजिम सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष व श्री रमेश सिंह नेगी ने कहा कि सरकार नादिरशाही फैसले ले रही है इसका मिलकर मुकाबला करना होगा। सरकार को कर्मचारी हित में शासनादेश जारी करना चाहिए। अध्यक्षता श्री केदार सिंह कुरियाल जिला अध्यक्ष चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी महासंघ जनपद नैनीताल द्वारा की गई और कहा गया कि सरकार को सभी मांगों पर विचार करना चाहिए और शासनादेश जारी करना चाहिए। संचालन करते हुए श्री गिरीश चन्द्र जोशी जिला उपाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ जनपद नैनीताल के कहा कि सरकार को हठधर्मिता नहीं दिखानी चाहिए और उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति कोई नई मांग नहीं कर रही है। सरकार को सभी मांगों पर फैसला लेना चाहिए। आज की गेट मीटिंग में संगीता जोशी उपाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ जनपद नैनीताल, विपिन मसीह, उमाशंकर जोशी, देवेन्द्र सिंह बोरा सुरेश शांति देवी, तुलसी नेगी ललिता देवी हरिकेश भारती , मोहन राम आर्य, चन्द्र शेखर सनवाल दुर्गेश सिंह प्रेम सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति का कल दिनांक 15 सितंबर 2022 को गेट मीटिंग/ धरना अरण्य भवन(वन विभाग) रामपुर रोड हल्द्वानी में होगा|

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रिटायर्ड जवान बनकर मुक्तेश्वर के युवक को जहरखुरानी ने शिकार बनाया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119