ऑनलाइन नौकरी का झांसा: रिटायर्ड प्रोफेसर से 7.5 लाख की ठगी

खबर शेयर करें

रुद्रपुर।ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर साइबर ठगों ने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर से साढ़े सात लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने इंटरनेट पर नौकरी खोजते समय फर्जी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, एलायंस सिटी निवासी महेंद्र सिंह पाल पुत्र ब्रह्मादीन पाल ने बताया कि वह जून 2025 में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने अगस्त में ऑनलाइन सर्च करते हुए कथित यूएनडीपी (United Nations Development Programme), हांगकांग के प्रोजेक्ट मैनेजर पद के लिए आवेदन किया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  माघ मेले के लिए काठगोदाम से प्रयागराज तक स्पेशल ट्रेन की मांग -सांसद भट्ट ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

इसके बाद कई फर्जी मेल आईडी से उनसे संपर्क किया गया। ठगों ने खुद को यूएनडीपी हांगकांग का असिस्टेंट टीम लीडर (एचआर) बताते हुए वीजा, सरकारी आवास और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर उनसे दस्तावेज और धनराशि मांगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कैंसर की दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार -19 लाख की दवाएं और 8.85 लाख रुपये नकद बरामद

विश्वास में आकर पीड़ित ने ठगों द्वारा दिए गए चीनी बैंक खाते में कुल ₹7,50,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। दो माह बीतने के बाद भी न तो वीजा मिला और न कोई आधिकारिक दस्तावेज, तब उन्हें ठगी का पता चला।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चितई मंदिर के पास बड़ा हादसा : दो कारों की टक्कर के बाद खाई में गिरी कार, दंपति गंभीर रूप से घायल

सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साइबर ठगी की जांच शुरू कर दी गई है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119