दो दर्जन से अधिक मामलों में आरोपी इनामी गैंगस्टर यूपी से गिरफ्तार

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

देहरादून।जनपद पुलिस ने दस हजार के इनामी गैंगस्टर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है।      पुलिस के अनुसार थाना क्लेमेंनटाउन पर दर्ज मुक़दमें की धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में फरार चल अभियुक्त समीम पुत्र अजीज निवासी ग्राम गंदेवडा थाना फतेहपुर,सहारनपुर (यूपी) को  गिरफ्तार किया गया हैं।उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में दो दर्जन से अधिक संगीन मामलों के गैंगस्टर समीम की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

 थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस के अनुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार उसके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए मुखबिर के माध्यम से भी अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही थी।इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के गंदेवाड़ा, जिला सहारनपुर में अपने ससुर के घर में छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई। तत्काल एक टीम को सहारनपुर रवाना किया गया।टीम द्वारा गोपनीय रूप से अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए रविवार को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके ससुर के घर पर दबिश देते हुए समीम को मौके से गिरफ्तार किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक -कहा, आरोपी होने या दोषी ठहराए जाने पर भी घर तोडना सही नहीं

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों फैजान उर्फ फिल्टर तथा एहसान के साथ लंबे समय से गोकशी तथा गौ मांस की तस्करी के अपराध में लिप्त था।अभियुक्त के साथी फैजान उर्फ फिल्टर को पूर्व में पुलिस द्वारा क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था।आरोपी और उसके साथियों के विरुद्ध उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में गौकशी, गौमांस की तस्करी सहित विभिन्न संगीन अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119