मूसलाधार बारिश से घर की छत गिरी, बाल-बाल बचा परिवार
रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में मूसलाधार बारिश के बीच आवासीय मकान की छत क्षतिग्रस्त होने से अफरातफरी मच गई। जान बचाने को घर में मौजूद लोग बाहर की ओर भागे। गनीमत रही की कोई अनहोनी नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया। मकान की छत क्षतिग्रस्त होने से भवन स्वामी परेशान हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना व ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।
दो दिन से लगाकर हो रही बारिश से सड़कों पर आवाजाही खतरनाक होने के साथ ही अब गांवों में भी स्थिति बिगड़ने लगी है। सिरसा गांव निवासी महेश राम के आवासीय मकान की छत एकाएक क्षतिग्रस्त होने से हड़कंप मच गया। छत के क्षतिग्रस्त होने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके की और दौड़े। घर मौजूद महेश व उनकी पत्नी भी बच्चों को लेकर घर से बाहर की ओर लेकर दौड़े। गनीमत रही की सभी लोग बाल बाल बच गए और बड़ा हादसा टल गया। छत के क्षतिग्रस्त होने से घर के सामान को भी नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना प्रशासन को भी भेज दी गई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना व ग्रामीणों ने क्षति का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com