बबीता जोशी के चयन पर रोवर्स रेंजर्स ने दी बधाई
एस आर चंद्रा
हल्द्वानी (नैनीताल) लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना सत्र 2021-22 की स्वयं सेवी बबीता जोशी का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2022 हेतु 12 नवंबर से 21 नवंबर तक गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय कोनी बिलासपुर छत्तीसगढ़ के लिए हुआ। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 अंजु अग्रवाल ने स्वयंसेवी को रिपब्लिक डे परेड लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ढेर सारी बधाई के साथ शुभकामनाएं दी।
पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 हेम चन्द्र ने स्वयंसेवी के चयन पर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, अन्य छात्र-छात्राओं को भी भविष्य के अन्य शिविरों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ0 बीना मथेला, प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे, रोवर्स रेंजर्स यूनिट प्रभारी डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी आदि ने स्वयंसेवी को ढेर सारी बधाई देकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सूरज सिंह राठौर, पवन कुमार, तनुजा, उर्मिला, निधि, लक्की, संदीप सिंह, अनिता, नेहा जोशी, राज चौहान आदि रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com