रेलवे स्टेशन पर तस्कर छोड़ गए कच्ची शराब से भरी बोरी, आरपीएफ ने की बरामदगी

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

-काशीपुर से ट्रेन द्वारा ला रहे थे अवैध कच्ची शराब, पुलिस को देखकर प्लेटफार्म पर बोरी छोड़कर भागे तस्कर

लालकुआं । काशीपुर से ट्रेन द्वारा अवैध कच्ची शराब ला रहे शराब तस्कर रेलवे पुलिस (आरपीएफ) और अपराध व आसूचना शाखा (सीआईबी) के गश्ती दल को देखकर कच्ची शराब से भरी बोरी प्लेटफार्म पर छोड़कर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर लगभग 2:30 बजे काशीपुर से आई ट्रेन से कुछ तस्कर कच्ची शराब से भरी बोरी लेकर लालकुआं रेलवे स्टेशन पर उतरे। प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे आरपीएफ और सीआईबी कर्मियों को देखकर तस्करों ने घबराकर प्लेटफार्म नंबर 5 पर एक बेंच के नीचे बोरी छिपाई और मौके से फरार हो गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  डोर-टू-डोर अभियान से बढ़ी दुग्ध संघ की सदस्यता, ग्रामीणों में सहकारिता के प्रति बढ़ा विश्वास

चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक कृष्णवीर सिंह, कांस्टेबल सुमेर चंद और महिला कांस्टेबल पुष्पा जोशी (आरपीएफ पोस्ट लालकुआं) ने लावारिस पड़ी प्लास्टिक बोरी को बरामद किया। बोरी से करीब 118 पाउच कच्ची देशी शराब मिली।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रामनगर के टेढ़ा जंगल में मिला युवक का कंकाल, डेढ़ साल से था लापता

आरपीएफ ने शराब को जप्त कर लिया है और तस्करों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है। उपनिरीक्षक कृष्णवीर सिंह ने बताया कि टीम फरार शराब तस्करों की तलाश में जुटी है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119