आरटीओ ने शुरू की खनन कार्य में लगे वाहनों के इंश्योरेंस की जांच
हल्द्वानी। खनन कार्य में लगे वाहनों के इंश्योरेंस की जांच शुरू हो गई है। परिवहन विभाग ने इसके लिए इंश्योरेंस कंपनियों को प्राथमिकता के आधार पर जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। जांच में फर्जी इंश्योरेंस पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गौला नदी में खनन के लिए पंजीकृत वाहनों की जांच में पूर्व में कुछ डंपर बिना इंश्योरेंस के चलते पाए गए। इनके संचालन के लिए फिटनेस जांच के दौरान वाहन मालिकों ने स्कूटर तक के इंश्योरेंस पेपर विभाग में जमा कर दिए।
गड़बड़ी पाए जाने पर इनके खिलाफ रजिस्ट्रेशन रद्द करने तक की कार्रवाई की जा चुकी है। अब विभाग ने सभी पंजीकृत वाहनों की जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया, जांच के लिए इंश्योरेंस कंपनियों को प्राथमिकता के आधार पर वाहनों का चिह्निकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच में दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com