होटल में प्रेमी जोड़े की मौजूदगी को लेकर हंगामा, युवक-युवती के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान

हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में विगत दिवस एक होटल में प्रेमी जोड़े की मौजूदगी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि युवक और युवती अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और अक्सर होटल में मिलने आते थे। यह बात सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई और उन्होंने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
स्थानीय निवासियों के अनुसार ठंडी सड़क स्थित गली में एक होटल मानकों के खिलाफ बनाया गया है। लोगों का आरोप है कि यह होटल क्षेत्र के सामाजिक माहौल को खराब कर रहा है, क्योंकि यहां स्थानीय युवक-युवती अक्सर कमरा लेते हैं। हंगामे की सूचना पर भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी से टीम और कोतवाल राजेश कुमार यादव मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि प्रेमी जोड़ा बालिग है, हालांकि, होटल प्रबंधन को चेतावनी दी गई कि भविष्य में कमरा देने से पहले यह सुनिश्चित करें कि लोकल व्यक्ति क्यों ठहरना चाहता है। होटल के एंट्री रजिस्टर में खामियां मिलने पर 10 हजार का कोर्ट चालान किया गया। साथ ही युवक-युवती के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com