रुद्रपुर पुलिस ने दो अवैध तमंचे, दो तलवारों और एक फरसे के साथ एक युवक को दबोचा

खबर शेयर करें

एएसपी निहारिका तोमर ने बताया आज दिनांक 14-11-2024 को गुरूपर्व नगर कीर्तन ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मचारी चौकी बाजार के प्रागण में मौजूद थे कि दोपहर लगभग 1100 बजे काशीपुर बाईपास रोड़ पर एक कार चालक व एक मोटर साईकिल सवार के बीच वाहन के टकराने को लेकर आपस में विवाद होने का शोर शराबा सुनकर कोतवाल मनोज रतूडी, बाजार चौकी इन्चार्ज उप निरी0 जितेन्द्र सिह व आर्दश कालोनी चौकी इन्चार्ज होशियार सिह व नगर कीर्तन ड्यूटी हेतु थाना ट्रांजिट कैम्प से आये उप निरीक्षक गणेश पाण्डेय व का0 भवानी राम तुरन्त मौके पर पहुचे तो सड़क पर कार संख्या-यूके-06-बीडी- 0782 का चालक अपने हाथ में अपने एक तमंचा लिये हुये दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा पर पुलिस कर्मीयो के द्वारा एकदम तत्परता से निडरता दिखाते हुये मौके पर ही कार चालक को 315 बोर के लोडेड तमंचे सहित दबोच लिया।कार चालक ने अपना नाम गुरप्रीत सिह ऊर्फ गोपी पुत्र सेवा सिह निवासी-डिबडिबा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश बताया इसकी कार की तलाशी लेने पर कार से एक और नाजायज लोडेड तमंचा 315 बोर व दो धारदार नाजायज तलवार व एक धारदार नाजायज फरसा बरामद हुआ।

उक्त कार चालक ने पूछने पर उसने बताया कि कल रात डिबडिबा बिलासपुर स्थित मेरे घर पर कुछ लोगो ने फायरिंग की थी आज मै रूद्रपुर में आया तो हैलमट पहने एक अज्ञात मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियो ने मेरी कार पर टक्कर मारी तो मुझे लगा की यह वही व्यक्ति है जिसने मेरे घर पर कल फायर किया था और आज मुझे जान से मारने के लिये आया है तो मैने अपनी जान को बचाने के लिये अपने पास रखे 315 बोर के तमंचे को निकालकर कार से उतरा तो मोटर साईकिल सवार तमंचा देखकर भाग गया।यदि रूद्रपुर पुलिस के द्वारा उक्त अभियुक्त को तत्परता दिखाते हुये निडरता से नही पकडा जाता तो कोई संगीन अपराध घटित हो सकता था।पुलिस टीम की इस बहादुरी भरे कार्य की स्थानीय नगर कीर्तन में सम्मलित लोगो,स्थानीय लोगो व सोशल मीडिया के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।बताया कि अभियुक्त के विरूद्व थाना रूद्रपुर व थाना बिलासपुर में तीन मुकदम दर्ज हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119