दुखद…डा. बनकोटी के पुत्र की मार्ग दुर्घटना में मौत -हिमांशु प्रयागराज में कुंभ स्नानकर बाइक से लौट रहे थे पूना

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नगर के जाने माने सर्जन डा. धीरेंद्र बनकोटी के इकलौते पुत्र हिमांशु की बीती रात मध्य प्रदेश के भोपाल में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डा. बनकोटी के बहनोई व मौसेरे भाई शव लेने भोपाल को रवाना हो गये हैं। मृतक का शव मंगलवार तक हल्द्वानी पहुंचेगा। इस हादसे से डा. धीरेंद्र बनकोटी गहरे सदमे में है। हादसे की सूचना अभी उनकी पत्नी को नहीं दी है, उन्हें केवल दुर्घटना होने व लड़के के अस्पताल में भर्ती होने की बात बताई गयी है। डा. बनकोटी ने पुत्र से बड़ी लड़की डा. आकांक्षा का गत वर्ष विवाह किया था। आकांक्षा एसटीएच में सर्जन हैं।

एसएस जीना हॉस्पिटल से एक बार सेवानिवृत होने के बाद डा. धीरेंद्र बनकोटी को सरकार ने पुन: सेवा में ले लिया था। वे हल्द्वानी के छड़ायल में रहते हैं। मृतक हिमांशु ने कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक परीक्षा उत्तीर्ण की थी, वह पूना स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर पद पर नियुक्त हो गये थे। बताया गया कि हिमांशु प्रयागराज में महाकुंभ का स्नान कर बाइक से पूना लौट रहे थे कि भोपाल में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हिमांशु की अत्येंष्टिï मंगलवार को चित्रशिला घाट रानीबाग में होगी।  

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119