दुःखद खबर -श्रद्धालुओं से भरी बस 70 मीटर गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत, कई घायल

खबर शेयर करें

टिहरी, उत्तराखंड। नरेंद्रनगर क्षेत्र में सोमवार को गुजरात से आए श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा कुंजापुरी मंदिर के पास हुआ, जिसमें अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं। बस में कुल 29 लोग सवार थे।

सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि बस करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसके कारण कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़ी खबर : प्रदेश में जल्द तैनात होंगे 24 विशेषज्ञ डॉक्टर

एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर ढालवाला, कोटि कॉलोनी व मुख्यालय से पांच टीमें मौके पर भेजी गईं। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी राहत-बचाव कार्य में सहयोग किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुराचार मामले में आजीवन कारावास पाए आरोपी को हाईकोर्ट ने किया बरी

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हादसे में चार पुरुष व एक महिला की मौत हुई है। गंभीर रूप से घायलों में से तीन को एम्स ऋषिकेश और चार को श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चितई मंदिर के पास बड़ा हादसा : दो कारों की टक्कर के बाद खाई में गिरी कार, दंपति गंभीर रूप से घायल

फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119