स्वर्णकार की पत्नी से 9 लाख के जेवर ठगने वाला साधु ठग गिरफ्तार

खबर शेयर करें

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने हरियाणा निवासी एक ढोंगी साधु को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने लगभग डेढ़ साल से भी अधिक समय तक एक स्वर्णकार की पत्नी को अपने सम्मोहन के वश में करते हुए लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर लिया। इस ढोंगी साधु से करीब 09 लाख के जेवर बरामद हुए हैं। इस ढ़ोंगी ने चंद रोज पहले ही सीएम पुष्कर सिंह धामी से अपनी पुस्तक का विमोचन भी करवाया था।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक नामी-गिरामी ज्वेलर्स के संपर्क में आप। वहां उसने स्वर्णकार की मानसिक रूप से कमजोर पत्नी के तंत्र-मंत्र, झाड़-फूंक से उपचार की बात कही। आरोप है कि उसने सम्मोहन विधा का प्रयोग करते हुए महिला को अपने वश में कर लिया और उससे समय-समय पर गहने, रूपयों आदि की मांग करता रहा। ढोंगी साधू के वश में आई महिला उसे सब देती रही। यह महिला मानसिक रूप से भी कमजोर थी, जिसका इस साधू ने खूब लाभ उठाया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आई हॉस्पिटल में कार्यरत नर्स रहस्यमय परिस्थितियों में लापता

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119