स्वजल योजना के कार्य में लापरवाही पर पांच कर्मचारियों का वेतन रोका
नैनीताल। जिले में स्वजल योजना के कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित जिम्मेदार कर्मचारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने योजना में लापरवाही बरतने पर पांच कर्मचारियों का सितंबर माह के वेतन पर रोक लगा दी है। योजना के कार्यों में प्रगति नहीं लाने तक इन कर्मचारियों का वेतन रुका रहेगा। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि स्वजल योजना का उद्देश्य गांव-गांव जाकर जांच कर उन समस्याओं का समाधान करते हुए स्थानीय लोगों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है। स्वजल योजना के अंतर्गत कर्मचारियों को जिले में गांव-गांव जाकर 591 व्यक्तिगत शौचालय देने हैं।
तय लक्ष्य में से मात्र 97 लोगों को शौचालय दिया गया है। इसके अलावा 17 सार्वजनिक शौचालय बनाने है लेकिन अभी तक 6 स्थानों पर ही शौचालय बनाए गए है। साथ ही 308 गांवों में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम कराना है। जिसमें मात्र 81 पर ही काम हुआ है। इसमें ठोस अपशिष्टों को एकत्रित करने, उनका इलाज करने और उनका निपटान करने की प्रक्रिया का प्रबंध करना है। जिससे स्वच्छता और स्वस्थ पर्यावरण बना रहे। कहा की जिले के 1008 गांवों को ओडीएफ प्लस बनाने की दिशा में काम करना है। सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने बताया कि स्वजल योजना के इन कामों में लापरवाही बरतने पर पांच कर्मचारियों का वेतन रोका गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
मुख्यमंत्री धामी ने नानकमत्ता को दी विकास योजनाओं की बड़ी सौगात
किशोरी को सोशल मीडिया के जरिए बहला-फुसलाकर ले गया शादीशुदा युवक – मुकदमा दर्ज
ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ब्रेनवेव 3.0’ में भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल चैंपियन, 140 स्कूलों की हुई भागीदारी
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में ‘MUN-ERA’ का भव्य शुभारंभ