पत्नी से विवाद के बाद स्कूल वैन चालक ने खुद पर किए वार, इलाज के दौरान मौत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। राजपुरा निवासी एक स्कूल वैन चालक ने घरेलू विवाद के बाद आत्मघाती कदम उठाते हुए धारदार हथियार से खुद पर कई वार कर लिए। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किए जाने के चार दिन बाद शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, लाइन नंबर दो निवासी राकेश सक्सेना (49) का 23 नवंबर की रात पत्नी से विवाद हो गया। बताया गया कि नशे की हालत में राकेश ने गुस्से में पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की, लेकिन पत्नी खुद को बचाने के लिए बाथरूम में बंद कर ली। इससे खीझे राकेश ने उसी हथियार से खुद पर कई वार कर लिए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  इंजीनियरिंग कॉलेज से संचालित 90 करोड़ का साइबर घोटाला उजागर, 7 आरोपी गिरफ्तार

गंभीर अवस्था में परिजन उन्हें बेस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। बाद में टनकपुर रोड स्थित मुक्ति धाम में राकेश का अंतिम संस्कार किया गया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119