स्कूटर सवार ने कार में टक्कर मारी, फिर नकली पिस्टल दिखाकर डराया


देहरादून। बल्लूपुर चौक के पास ठेके के नजदीक स्कूटर सवार ने कार में टक्कर मार दी। इसके बाद स्कूटर सवार ने कार चालक को नकली पिस्टल दिखाकर डराया। भीड़ ने मौके पर आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर कैंट गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि रमेश गुरुंग निवासी पुलिस कॉलोनी किशनपुर ने तहरीर दी।
कहा कि वह कार से विकासनगर से देहरादून की तरफ आ रहे थे। तभी बल्लूपुर चौक के पास ठेके के नजदीक सामने से स्कूटर सवार ने कार में टक्कर मार दी। रमेश गुरुंग ने स्कूटर सवार को रोका। उसे कार क्षतिग्रस्त होने के चलते नुकसान की भरपाई को कहा। आरोप है कि इस दौरान उसने असली प्रतीत हो रहा पिस्टल निकाला। उससे दिखाते हुए जान से मारने का भय बनाया। आसपास के लोगों ने आरोपी का पिस्टल छीना। उसे कैंट थाने लेकर पहुंचे। वहां पुलिस ने जांच की तो पिस्टल नकली निकला। इसके बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com