गौलापार में स्कूटी और मोटर साइकिल की टक्कर में स्कूटी सवार युवक की मौत
हल्द्वानी। गौलापार खेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में स्कूटी और मोटर साइकिल की टक्कर में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। जबकि मोटर साइकिल सवार सहित दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल पहुंचाया गया। गुरुवार की देर शाम लगभग 6:45 बजे के आसपास गौलापार पुलिस चौकी से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे स्कूटी व मोटर साइकिल के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी में दो लोग सवार थे, जिसमें साहिल 23 पुत्र नासिर निवासी किदवई नगर बनभूलपुरा व उसका साथी शादाब और मोटर साइकिल में नितिन 23 निवासी कालीचौड़ मंदिर मार्ग गौलापार तीनों युवक घायल हो गए। घायलों को राह चलते लोगों ने बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां साहिल की मौत हो गई, जबकि उसका साथी शादाब और मोटर साइकिल सवार नितिन घायल हैं।
खेड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जब तक राहगीर घायलों को उपचार के लिए लेकर जा चुके थे। पूछताछ में पता चला है कि पिकअप से पास लेते समय स्कूटी सामने से आ रही मोटर साइकिल से टकरा गई, हालांकि कुछ लोगों का मौके पर यह भी कहना है कि पिकअप चालक स्कूटी और बाइक में टक्कर मारकर भाग गया। उस दौरान वहां लाइट भी नहीं थी और अंधेरा हो रहा था। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। इधर मृतक साहिल का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह : देशभक्ति के रंग में रंगा कैंपस
सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में किया ध्वजारोहण
खुसखबरी : अब तीन हजार के पास से एनएचएआई के टोल प्लाजा पर पूरे साल टोल फ्री
मोटाहल्दू के रूद्र को मिला गोल्ड – स्थानीय लोगों में हर्ष, दी बधाइयां
हाईकोर्ट का आदेश- दोबारा होंगे नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव