केदारनाथ यात्रा तैयारी में मौसम बना बाधक

खबर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में इस बार मौसम लगातार यात्रा तैयारियों में बाधक बन रहा है। गुरुवार को केदारनाथ पैदल मार्ग पर कुबेर और भैरव गदेरे के बीच हिमखंड टूटने से बर्फ रास्ते में आ गई जिससे आवाजाही बंद हो गई। हालांकि जिला प्रशासन के निर्देशों पर डीडीएमए लोनिवि ने रास्ता खोलने के लिए मजदूरों की टीम को मौके पर भेज दिया है। बीते दो दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते यात्रा तैयारियों में जुटे विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही व्यापारी, होटल कर्मी एवं तीर्थपुरोहितों को मुश्किलें हो रही है। केदारनाथ धाम में डेढ़ से दो फीट बर्फ गिरी है। इससे यात्रा तैयारियों को व्यवस्थित करने में दिक्कतें पेश आ रही है।

हालांकि स्थानीय कारोबारी और मजदूर खराब मौसम में भी कार्य में जुटे हैं। गुरुवार को गौरीकुंड से लिंचौली तक यात्रा तैयारियां लगातार जारी रही किंतु कुबेर और भैरव गदेरे के बीच हिमखंड टूटने से आई बर्फ के कारण आवाजाही नहीं हो सकी। कई जरूरी सामान भी केदारनाथ नहीं पहुंचाया जा सका। इधर, यात्रा को करीब आते देख यात्रा संबंधी विभागों ने बारिश में भी अपना काम जारी रखा। लोनिवि के ईई प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि बर्फबारी बंद होते ही रास्ता खोल दिया जाएगा। करीब 30 मजदूरों की टीम मौके पर भेज दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को टाटा में मिलेंगा नौकरी का अवसर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119