ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में एलुमनाई मीट 2025 का दूसरा दिन प्रकृति, रोमांच और यादों से सराबोर

खबर शेयर करें

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में आयोजित एलुमनाई मीट 2025 का दूसरा दिन पुरानी यादों, प्रकृति की खूबसूरती और रोमांचक अनुभवों से भरा रहा। ग्राफिक एरा एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस पुनर्मिलन समारोह की शुरुआत “प्रकृति की गोद में” नामक सनराइज़ ट्रेक से हुई।

सुबह की ठंडी हवा और पहाड़ों के मनोरम नजारों के बीच पूर्व छात्र सत्ताल झील तक पहुंचे, जहाँ दोस्ती और यादों की मिठास ने वातावरण को खुशनुमा बना दिया। झील किनारे पहुंचकर पूर्व छात्रों ने बोटिंग और कायाकिंग का आनंद लिया। पानी की लहरों के बीच गूंजती हंसी और पुराने साथियों की बातें सभी को बीते कॉलेज दिनों में ले गईं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लखनऊ में पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश ढेर

इसके बाद ज़ॉर्बिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों ने दिन को और ऊर्जावान बना दिया। नौकुचियाताल झील से उड़ान भरते हुए पूर्व छात्रों ने भीमताल की वादियों का अद्भुत दृश्य निहारा और आज़ादी का एहसास किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आज नैनीताल दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

झील किनारे खुले आसमान के नीचे नाश्ते का विशेष आयोजन हुआ, जहाँ चाय की चुस्कियों के साथ पुरानी यादों और नई कहानियों का सिलसिला चलता रहा।

दिनभर की गतिविधियों के बाद विश्वविद्यालय परिसर में समापन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय की पहाड़ी संस्कृति और मूल्यों को दर्शाने वाले स्मृति-चिह्न भेंट किए गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गंगोलीहाट की रामलीला में रावण का वध, भगवान विष्णु के विराट रूप का हुआ भव्य मंचन

भावनाओं और उत्साह से भरे इस समारोह में सभी ने स्वीकार किया कि समय भले ही बीत गया हो, लेकिन ग्राफिक एरा भीमताल की धड़कन अब भी अपने पूर्व छात्रों के दिलों में बसती है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119