आ गए नैनीताल जनपद के चुनाव नतीजे, देखें कौन जीता-कौन हारा

खबर शेयर करें

पंचायत चुनाव।

बसंतपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी गीता चुफाल जीती।

सीतापुर ग्राम से ग्राम प्रधान बनी सोनिया प्रीत जीती।

किशनपुर रैकवाल से तारेश बिष्ट ग्राम प्रधान पद से जीते है।

लखनमंडी से बीडीसी प्रत्याशी मनमोहन गड़कोटी जीते।

जगतपुर गौलापार बीडीसी पद पर विक्रम बरगली जीते। #उत्तराखंड #पंचायत #चुनाव #नतीजा

हल्द्वानी- गौलापार चोरगलिया जिला पंचायत से निर्दलीय लीला बिष्ट भाजपा समर्थित अनीता बेलवाल से 1770 वोट से आगे।
#हल्द्वानी #ब्लॉक के #चुनाव नतीजे
लछमपुर ग्राम सभा से ग्राम प्रधान पद पर तनुजा पांडे ने 125 वोटों से जीत हासिल की।

बसंतपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी गीता चुफाल जीती।

सीतापुर ग्राम से ग्राम प्रधान बनी सोनिया प्रीत जीती।

सुन्दर पुर रैकवाल गौलापार से ग्राम प्रधान पद पर उमा रैकवाल जीती।

किशनपुर रैकवाल से तारेश बिष्ट ग्राम प्रधान पद से जीते है।

लखनमंडी से बीडीसी प्रत्याशी मनमोहन गड़कोटी जीते।

गांव : नया गांव कटान: प्रधान पद पर : गजेंद्र प्रसाद, लगभग 90 वोटो से

खानवाल कटान: प्रधान पद पर पूनम जांगी जीती।

जगतपुर : ग्राम प्रधान: यशवंत सिंह कार्की की जीते

आमखेड़ा चोरगलिया ग्राम प्रधान : गीता बुघानी

गौलापार चोरगलिया से जिला पंचायत सदस्य पद पर लीला बिष्ट जीती के करीब चल रही है। वहीं उनके समर्थकों में खुशी नजर आ रही है।

Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119