राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हल्द्वानी मीडिया सेंटर में विचार गोष्ठी आयोजित

खबर शेयर करें

हल्द्वानी, 16 नवंबर 2025। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर रविवार को सूचना विभाग ने हल्द्वानी मीडिया सेंटर में “गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता” विषय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की। कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी, वरिष्ठ पत्रकार भगवान सिंह गंगोला सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकारों ने प्रतिभाग किया।

गोष्ठी का संचालन जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी ने किया, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार भगवान सिंह गंगोला ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में डीआईओ ने प्रेस दिवस की पृष्ठभूमि, उद्देश्य और वर्तमान संदर्भ में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रामनगर में पुलिस ने संदिग्ध मौत का किया खुलासा -पति ने ही गला दबाकर की थी पत्नी की हत्या

वरिष्ठ पत्रकार भगवान सिंह गंगोला ने पत्रकारिता में बढ़ती चुनौतियों, डिजिटल दौर में तथ्य-जांच की अनिवार्यता और गलत सूचनाओं के प्रसार के बीच प्रेस की विश्वसनीयता बनाए रखने की जरूरत पर विस्तृत रूप से विचार रखे।

गोष्ठी में उपस्थित पत्रकारों ने प्रेस की स्वतंत्रता, मीडिया की विश्वसनीयता, फेक न्यूज के खतरे, डिजिटल युग की चुनौतियों तथा स्थानीय मुद्दों पर मीडिया की जिम्मेदारी जैसे विषयों पर अपने–अपने मत प्रस्तुत किए। वक्ताओं का मानना था कि आज मीडिया सबसे चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है, जहाँ तेज़ी से बदलती तकनीक अवसरों के साथ–साथ जिम्मेदारियाँ भी बढ़ा रही है।
सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि नैतिकता, निष्पक्षता और तथ्यपरक पत्रकारिता ही लोकतंत्र की नींव को मजबूत बनाती है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट का ढिकाला जोन -सफारी व नाइट स्टे को हरी झंडी, पर्यटन सीजन का भव्य आगाज़

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने संकल्प लिया कि वे समाज और जनहित से जुड़े मुद्दों को जिम्मेदारी, ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ निरंतर सामने लाने के अपने कर्तव्य को और अधिक मजबूती से निभाएंगे। वहीं पत्रकारों ने पत्रकार एकता, एकजुटता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों के साथ बढ़ रहे हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की मांग की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बागेश्वर: पुलिस ने 3.13 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को दबोचा

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गिरीश गोस्वामी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष योगेश शर्मा, नेशनलिस्ट्स यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला महासचिव ईश्वरी दत्त भट्ट, हर्ष रावत, भूपेन्द्र रावत, अजहर सिद्दीकी, सरताज आलम, राजेश श्रीवास्तव, संजय कुमार, मोहम्मद खालिद खान, संजय पाठक, सचिन जोशी, शंकर दत्त फुलारा, ऋषि कपूर, रक्षित टण्डन, चन्दन बिष्ट, योगेश पाण्डे सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119