जागेश्वर के पास अज्ञात सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी – पुलिस मौके पर

खबर शेयर करें

नैनी/जागेश्वर। जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जागेश्वर व आरतोला के बीच ग्राम पंचायत कोटुली में गधेरे के पास एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई।


जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को जानवरों को चराने जंगल गए चरवाहों ने गधेरे में एक शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दीं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जागेश्वर पुलिस को दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सर्पदंश से महिला की मौत- तीन अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद भी महिला को बचाया नहीं जा सका

सूचना पर पहुंचे जागेश्वर चौकी प्रभारी भगवान गिरी गोस्वामी व उप निरीक्षक चंद्र सिंह ने बताया कि शव सड़ा-गला है। जिसका सिर कंकाल बन चुका है, जिससे शव की पहचान नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि शरीर पूरे निचले हिस्से को देखकर 30 से 40 साल उम्र का व्यक्ति प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम को सूचना दे दी गई है, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119