शेराघाट उत्तरायणी मेला देखने गया युवक लापता, गुमशुदगी दर्ज

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। उत्तरायणी मेला देखने शेराघाट गया युवक रहस्यमय हालत में लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब गुमशुदा का कहीं सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया।

धौलछीना थाना क्षेत्र के लिंगुड़ता पतलचौरा निवासी धनराम का पुत्र प्रकाश राम 28 साल 15 जनवरी को उत्तरायणी मेला देखने की बात कहकर घर से शेराघाट गया था। लेकिन जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी प्रकाश राम का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। थक हारकर परिजनों ने प्रकाश राम की गुमशुदगी की रिपोर्ट धौलछीना थाने में दर्ज की। 5 दिन भी जाने के बाद भी प्रकाश राम का कहीं पता नहीं चल सका है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोटाहल्दू में राहगीरों के लिए खतरा बना गड्ढा, जिम्मेदार मौन

परिजनों ने बताया कि प्रकाश राम दिल्ली के एक होटल में काम करता है वह मकर संक्रांति के लिए छुट्टी लेकर घर आया था। घर में प्रकाश राम की पत्नी दो बेटियां तथा एक बेटा है पिता की गुमशुदगी के बाद बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119