शिव शक्ति पेंथर और मेडिकल इलेवन ने जीते अपने-अपने मुकाबले

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

  • अल्मोड़ा में विक्टोरिया क्रिकेट प्रतियोगिता जारी
    अल्मोड़ा।
    अल्मोड़ा में विक्टोरिया क्रिकेट प्रतियोगिता का जारी है। रविवार को प्रतियोगिता के तहत दो मुकाबले खेले गये। जिसमें शिव शक्ति पैंथर और मेडिकल इलेवन की टीमों ने जीत दर्ज कर अपने चक्र में प्रवेश किया।
    हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मुकाबला शिव शक्ति और ऑफिसर इलवेन के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बज्जेबाजी करने उतरी शिव शक्ति पैथर की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 243 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी मेडिकल इलेवन की टीम ने अपने पूरे विकेट खोकर 122 रनों पर सिमट गई। शिव शक्ति की टीम से ललित कनवाल ने 69 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं दूसरा मुकाबला विक्टोरिया क्लब और मेडिकल इलेवन के बीच खेला गया। जिममें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विक्टोरिया की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 207 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी मेडिकल इलेवन की टीम ने लक्ष्य पूरा कर मैच जीत लिया। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका में सोनू जोशी, गौरव कुमार, सौरभ भंडारी ने निभाई। यहां प्रतियोगिता में आयोजक मंडल के मनोज सिंह पवार, अंरर्राष्ट्रीय कोच लियाकत अली खान, संजय बिष्ट, राजेंद्र राणा, अंकित पांडे, कैलाश मेहरा, अंकित पांडे, ललित कनवाल, दीप चंद्र जोशी, गौरव कुमार, रोहित भट्ट, विजय फर्त्याल, रोहित हरकोटिया, चंद्रेक बिष्ट, अनिल कनवाल, सूरज वाणी, विजय नाथ गोस्वामी, प्रदीप टम्टा, जगदीश चौहान, किशन लाल समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग, ग्रामीणों का तहसील में प्रदर्शन-स्थानीय विधायक ने नहीं उठाया फोन
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119