श्रीराम राज्याभिषेक के साथ श्रीमहाकाली दरबार रामलीला का समापन –

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

गंगोलीहाट की प्रसिद्ध श्री महाकाली दरबार रामलीला का रविवार को श्री राम के राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया है । बताते चलें कि भरत मिलन विगत 87 वर्षों से जान्हवी नोले के पास शाह भवन में शाह परिवार द्वारा संपन्न कराया जाता रहा है इस वर्ष भी शाह परिवार के गिरीश लाल शाह व विजय शाह द्वारा भरत मिलन का कार्यक्रम कराया गया ।

इस दौरान सर्वप्रथम श्री राम लक्ष्मण का भरत के साथ संवाद चला तत्पश्चात राम का राज्याभिषेक हुआ। वही अध्यक्ष हेमराज रावल , गिरीश शाह , व रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष विजय लाल साह द्वारा राम दरबार की आरती उतारी गई । उसके बाद रावल गांव की बालिकाओं ने भजन संगीत में सुंदर नृत्य किया । इस दौरान रामलीला के पात्रों ने भगवान श्री राम के भजन गाकर श्री राम के राज्याभिषेक के कार्यक्रम को श्री राममय बना दिया वही श्री महाकाली दरवार रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल ने रामलीला के सभी पात्रों का आभार प्रकट करते हुए रामलीला के समापन तक पूर्ण सहयोग करने वाले सभी रामलीला प्रेमियों को रावल द्वारा प्रशंसा की गई ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला सुरक्षा को लेकर डीएम वंदना सख्त -विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की

भरत मिलन का संचालन किशन पाठक ने किया इस दौरान पात्रों को पारितोषिक दिया गया । वही रामलीला के सहयोगी किशनचंद उप्रेती अध्यापक त्रिभुवन बिष्ट, उपाध्यक्ष विजय शाह ,निर्देशक सूबेदार शंकर सिंह रावल, संरक्षक मोहन सिंह रावल ,कमल किशोर रावल, जीवन नेगी, सुरेंद्र रावल, कल्याण सिंह धानिक सहित सभी वक्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से रामलीला संपन्न होने पर कमेटी के सभी पदाधिकारियों व कलाकारों तथा आम जनता का आभार प्रकट किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119