श्री हाटकाली दरबार रामलीला में हुआ राम का जन्म –

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

देर रात तक जमे रहे दर्शक –
87वे वर्ष में किया इस वर्ष प्रवेश-

गंगोलीहाट की प्रसिद्ध श्री महाकाली दरबार रामलीला मैं नवरात्रि के पंचमी के अवसर पर प्रथम दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ । श्री महाकाली दरबार रामलीला इस वर्ष 87 वे वर्ष में प्रवेश कर गई है । गंगोलीहाट की रामलीला में दर्जनों गांव के लोग प्रतिदिन मंचन देखने को आते हैं यह रामलीला मां महाकाली के नाम से जुड़ी है जिस कारण क्षेत्र का हर परिवार रामलीला देखने जरूर आता है। प्रथम दिन की रामलीला भगवान श्री राम की स्तुति से प्रारंभ हुई ।

उसके बाद नटी – सूत्रधार का संवाद चला तत्पश्चात भगवान राम सहित भरत लक्ष्मण व शत्रुघ्न का जन्म हुआ । राजा दशरथ वह विश्वामित्र के बीच संवाद, ताडिका सुबाहु व मारीच का राम लक्ष्मण द्वारा बध , और अहिल्या तारण तक प्रथम दिन की रामलीला हुई। श्री महाकाली दरबार रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावण ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान राम के द्वारा बताए गए मार्ग पर सभी लोगों को चलना चाहिए और श्री राम के जीवन चरित्र से सभी लोगों को मर्यादा में रहने की प्रेरणा मिलती है । प्रथम दिन अतिथियों में भाजपा के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री फकीर राम टम्टा व भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री दर्पण कुमार मौजूद रहे जिनका कमेटी द्वारा बैज अलंकृत कर सम्मान किया गया । इस दौरान रावल गांव के सभासद नीरज रावल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया । वही रामलीला का निर्देशन सूबेदार शंकर सिंह रावल, हरगोविंद रावल व किशन उप्रेती द्वारा किया जा रहा है । राम की भूमिका कमल रावल, लक्ष्मण विजय रावल, दशरथ कैलाश सिंह, सूत्रधार किशन उप्रेती ,नटी का अभिनय कमलेश उप्रेती द्वारा किया गया । वही शांति व्यवस्था में गंगोलीहाट थाने के एस आई मोहन चंद्र जोशी व पुलिस टीम मौजूद रही ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119