श्री महाकाली रामलीला में कमल रावल होंगे श्रीराम की भूमिका में

खबर शेयर करें


हरगोविंद रावल गंगोलीहाट
कुमाऊं की प्रसिद्ध रामलीलाओं में सुमार गंगोलीहाट की श्री महाकाली दरबार रामलीला की तालीम कई दिनों से जारी है। बुधवार की तालीम में श्री महाकाली रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से रामलीला के मुख्य पांच पात्रों का चयन किया गया जिसमें श्रीराम की भूमिका कमल रावल,लक्ष्मण अजय रावल,सीता ऋशेष मेहरा,भरत पारस धानिक व शत्रुघन की भूमिका चिराग धानिक को दी गयी।

इस दौरान श्री महाकाली रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल,सचिव किशन उप्रेती,व्यवस्थापक भगवत रावल,कोषाध्यक्ष भगवत रावल द्वितीय,संरक्षक कल्याण सिंह धानिक, नाथ लाल शाह,शंकर लाल चौधरी, मुख्य निर्देशक सूबेदार शंकर सिंह रावल,सह निर्देशक टी डी उपाध्याय, त्रिभुवन बिष्ट,जीवन नेगी,मुन्ना उप्रेती,श्यामाचरण उप्रेती,कैलाश सिंह खाती,हरगोविंद रावल,सदस्य पुरन सिंह रावल,त्रिभुवन रावल,संजय रावल,नवीन उप्रेती,दीपक जोशी,ललित उप्रेती,पंकज उप्रेती,नवीन पंत,सभासद नीरज रावल,तबला मास्टर विशाल कुमार,सभासद राजेन्द्र सिंह धानिक,प्रकाश सिंह रावल,प्रमोद उप्रेती,कमल उप्रेती,विद्या पाठक सहित दर्जनों रंगकर्मी मौजूद रहे। वही तालीम के दौरान रात्रि में वरिष्ठ व्यापारी हंसा दत्त पाठक द्वारा बैठक व तालीम में उपस्थित सभी रंगकर्मियों के लिए निशुल्क चाय पानी की व्यवस्था की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ब्रेकिंग हरिद्वार- इस व्यस्ततम क्षेत्र में दिन दहाड़े हुई डकैती
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119