श्रीमद भागवत कथा का महाभंडारे के साथ समापन, पूर्णाहुति में 21 ब्राह्मणों ने दी आहुति

खबर शेयर करें

21 वर्षीय ब्यास दीपक कृष्ण महाराज ने महाकाली में पुनः भागवत कथा का प्रण लिया
-यजमान जगदीश चंद्र पांडेय ने सभी भक्तो व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया

कविता रावल
विश्व प्रसिद्ध महाकाली मंदिर में सात दिनों से चल रहे श्रीमद भागवत कथा का रविवार को पूर्णाहुति व महाभंडारे के साथ समापन हुवा । रविवार को यजमान जगदीश चंद्र पांडेय उनकी धर्म पत्नी प्रेमा देवी ने सपरिवार प्रातः गणेश पूजन नौ ग्रह पूजन सोडस मातृ पूजन कलस पूजन देवी पूजन के साथ हवन, पूर्णाहुति , कन्यापूजन , ब्यास जी का सय्या पूजन के पश्चात भहाभंडारा हुवा जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद गृहण किया ।


ब्यास दीपक कृष्ण महाराज, पुरोहित हेमंत भट्ट , परमानंद पांडेय, जगदीश चंद्र पांडेय, त्रिलोचन पांडेय , हिमांशु पांडेय , जीवन चंद्र पंत ,विमलेश पांडेय , बद्री दत्त पाण्डेय , प्रमोद चंद्र पांडेय, कैलाश चंद्र पांडेय , सूरज पांडेय , शिवम पांडेय , तनुज पांडेय , दिनेश चंद्र भट्ट , ने यज्ञ में आहुति दी । कथा पुराण के सफल आयोजन पर यजमान जगदीश चंद्र पांडेय ने सभी भक्तों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया । वही ब्यास दीपक कृष्ण महाराज ने कहा कि यह मेरा पहला भागवत था जो मेरे द्वारा अपने आराध्य देवी महाकाली के प्रांगण से प्रारंभ किया वही भविष्य में पुनः मां महाकाली से दुबारा भागवत करने की विनती की । इधर यजमान जगदीश चंद्र पांडेय ने कथा में विशेष सहयोग करने वाले भक्तों मंजू महरा, नंदिनी रावल , लता पांडेय , गुंजन भट्ट , बसंत बल्लभ भट्ट , मोती सिंह, प्रमोद पांडेय , कैलाश पांडेय , दिनेश चंद्र भट्ट , जीवन चंद्र पंत , आकाश पांडेय , मोहनी देवी , सरस्वती देवी , भागुली देवी , शिवम पांडेय, विमलेश पांडेय, वीरेंद्र महरा , बृजेश चौबे व गोपाल सिंह बिष्ट का विशेष आभार व्यक्त किया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को पकड़ा, साथी फरार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119