बासोट माँ कालिका धाम में आयोजित श्रीमद देवी भागवत महापुराण में भावुक हुई ज्योति साह मिश्रा-

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा

भिकियासैंण। बासोट स्थित मां कालिका देवी मंदिर में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा का बासोट पहुंचने पर महिलाओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।देवी भागवत के तीसरे दिन बासोट पहुंची ज्योति साह ने व्यास गद्दी पर विराजमान व्यास ज्योत्सना पंडित को नमन करते हुए कहा कि श्रीमद देवी भागवत कथा कलयुग में मोक्ष का एक सर्वश्रेठ मार्ग है। श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही जीव का कल्याण हो जाता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो लाख क्विंटल चावल मिलों में पड़ा, विभाग के पास जगह ही नहीं


उन्होंने आग कहा कि श्रीमद् शब्द के पीछे एक बड़ा मर्म छुपा हुआ है श्री यानी जब धन का अहंकार हो जाए तो भागवत सुन लो, अहंकार दूर हो जाएगा। इस सांसारिक जीवन में जो कुछ भी प्राप्त किया हो सब किराए के मकान की तरह है। खाली करना ही पड़ेगा। व्यक्ति इस संसार से केवल अपना कर्म लेकर जाता है इसलिए अच्छे कर्म करते रहने का संकल्प लेने के लिए आग्रह किया।भक्ति, वैराग्य और मुक्ति पाने के लिए देवी भागवत की कथा सुनो। समाज में बढ़ रही कुरीतियों को बताते हुए ज्योति साह मिश्रा भावुक हो पड़ी और कहा कि अत्यंत पीड़ा होती है जब आज के युवाओं को अपने नैतिक कर्तव्यों से दूर होता देखती हैं ।पीड़ा होती है जब मां और बेटे के बीच संबंध विच्छेद दिखती हैं। पीड़ा होती है जब सामाजिक समरसता प्रदान करने वाला हमारा यह सनातन धर्म सब कुछ हमें प्राप्त करवाता है उसके बाद भी हम ऋषि मुनियों के बनाए मार्ग पर ना चलकर पापियों द्वारा रचित मार्ग अपनाते हैं ।ज्योति साह मिश्रा ने कालिका धाम कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह भंडारी,समिति के सभी सदस्य गणों व साथ आये हुए पूर्व डिप्टी कमांडेंट तारा दत्त शर्मा , महामंत्री मदन मेहरा , जीवंती देवी करगेती, ममता डंगवाल,खिमुली देवी, विमला देवी ,राधा देवी ,खष्टी देवी आदि लोगों का धन्यवाद प्रकट किया ।बताते चलें कि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा भी रानीखेत विधानसभा से चुनावी ताल ठोक चुकी हैं और अपनी कार्यकुशलता के लिए जानी जाती है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119