श्रीमहाकाली दरवार रामलीला पंचमी नवरात्रि से होगी प्रारंभ-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल


सभी पात्र वैक्सीनेसन वाले होंगे-
कोविड नियमों के तहत होगी रामलीला-

गंगोलीहाट की प्रसिद्ध श्री महाकाली दरबार रामलीला रविवार पंचमी नवरात्रि से प्रारंभ होगी । कमेटी के सचिव किशन चंद्र उप्रेती ने बताया कि तालीम कक्ष में रामलीला के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता श्री महाकाली दरबार रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल ने की और संचालन किशन चंद उप्रेती ने किया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एसटीएफ ने पकड़ी भारी मात्रा में नकली शराब

बैठक में सर्वप्रथम नरेंद्र रावल द्वारा 2 माह के लिए निशुल्क तालीम कक्ष देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया वही अध्यक्ष हेमराज रावल ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला में प्रत्येक पात्र का कोविड-19 के दोनों टीका लगाने के उपरांत ही उनका चयन किया गया और संपूर्ण रामलीला कोविड-19 के नियमों के तहत की जाएगी । प्रथम दिन रामलीला में श्री राम जन्म से अहिल्या तारण तक का मंचन किया जाएगा ।वही कमेटी ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष श्रवण कुमार नाटक भी दिखाया जाएगा वही भरत मिलन के दिन भव्य झांकी निकाली जाएगी । रामलीला के मुख्य निर्देशक सूबेदार शंकर सिंह रावत ने क्षेत्र की समस्त जनता से अधिक से अधिक संख्या में रामलीला मंचन देखने की अपील की है और कहां है की रामलीला का मंचन रात्रि 9 बजे से प्रारंभ होगा ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119